लॉकडाउन : अभी नहीं खुलेंगे रेस्टोरेंट, होटल व बार

रायपुर :आज लॉकडाउन 4.0 खत्म हो गया, कल से लॉकडाउन 5.0, जिसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है, वो शुरू होगा। केंद्र सरकार के निर्देश के मद्देनजर राज्य सरकार ने रेस्टोरेंट, होटल क्लब और बार को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। पहले ये आदेश 31 मई तक प्रभावी था, लेकिन लॉकडाउन को लेकर गृह विभाग के जारी आदेश के राज्य में अब बंद करने की तारीख बढ़ा दी गयी है। राज्य सरकार की तरफ जारी आदेश में सभी रेस्टोरेंट व होटल-बार को बंद रखा जायेगा।

उसी तरह क्लब और बार को बंद रखने की तारीख बढ़ा दी गयी है। राज्य में अब क्लब 7 जून तक बंद रखे जायेंगे। इस बाबत राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। पहले बार व क्लब को भी 31 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस बाबत राज्य सरकार की तरफ से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया गया है।

Related Articles