लाइव मैच में खिलाड़ियों को पानी पिलाने खुद मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली (एजेंसी). क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो हर किसी को सुखद आश्चर्य में डाल देती हैं. ऐसा ही एक वाकया कैनबरा में खेले गए प्रधानमंत्री एकादश और श्रीलंका (Prime Minister’s XI vs Sri Lanka) के बीच मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में सभी क्रिकेटर तब हैरान रह गए जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) खुद ही ड्रिंक्स लेकर मैदान पर क्रिकेटरों के बीच पहुंच गए. मानुका ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में हाथ में ड्रिंक्स लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. हर कोई उनके विनम्र अंदाज की जमकर तारीफ कर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच रविवार 27 अक्टूबर को एडीलेड में होगा. इससे पहले श्रीलंका और प्रधानमंत्री एकादश के बीच वार्मअप मैच खेला जा रहा था. मुकाबले में जैसे ही डैनियल फैलिंस ने श्रीलंकाई बल्लेबाज दासुन शनाका को आउट किया, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंच गए.

इस टी-20 मुकाबले में प्रधानमंत्री एकादश (Prime Minister’s XI) ने रोमांचक अंदाज में एक विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में हैरी नीलसन के 50 गेंदों पर बनाए ताबड़तोड़ 79 रनों की बदौलत मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली. श्रीलंकाई टीम के लिए ये अभ्यास का अच्छा मौका था. इस मैच में उसके लिए ओशादा फर्नांडो ने सबसे अधिक 38 रन बनाए. उन्होंने अपनी 25 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के भी जड़े. प्रधानमंत्री एकादश की ओर से ब्लूमफील्ड और डेनियल क्रिस्टियन ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में मेहमान टीम को शुरुआत में ही झटके लगे, जब जॉर्डन सिल्क, क्रिस लिन और जेसन सांगा को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. ओपनर हैरी नीलसन ही संघर्ष करते नजर आए और टीम को लक्ष्य के बेहद करीब ले गए. श्रीलंकाई गेंदबाज कासुन रजिता ने बीसवें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया. तब प्रधानमंत्री एकादश को जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी जबकि उसका एक ही विकेट बाकी था. हालांकि फवाद अहमद ने आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिला दी.

Related Articles