राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी के हवाई जहाज पर तंज, क्या यह न्याय हैं ?

नई दिल्ली (एजेंसी). राहुल गांधी (Rahul Gandhi) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आज फिर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर सवाल किया कि यह कहां का न्याय है कि प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ के हवाई जहाज और हमारे जवानों को बिना बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजा जा रहा है.’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें कथित तौर पर जवान आपस में बात कर रहे हैं ‘कई मौकों पर बुलेट प्रूफ गाड़ियां सेफ नहीं होतीं और यहां हमें बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी में भेजा जा रहा है.’ इसी वीडियो को ट्वीट कर राहुल ने लिखा-‘हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर लगातार तीखे हमले कर रहें हैं. इससे पहेल भी उन्होंने जहाजों की खरीद पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज़ ख़रीदा. इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था.’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस रकम में 30 लाख गरम कपड़े, 60 लाख जैकेट एवं दस्ताने, 67.20 लाख जूते और 16.80 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जा सकते थे. उन्होंने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं.

Related Articles

Comments are closed.