रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार में लांच करेगा नई योजना


रायपुर विकास प्राधिकरण की संपत्ति विक्रय में तेजी, डेढ़ माह में 17 करोड़ की संपत्ति बिकी

रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) अपनी कमल विहार योजना में अफोर्डेबल हॉऊसिंग के अंतर्गत 3बीएचके फ्लैट्स की एक नई स्कीम लांच करेगा। जिसमे आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जायेगा. शीघ्र ही शुरू होने वाली इस स्कीम में 1120 फ्लैट्स होंगे. इस समीम की  स्वीकृति आरडीए के संचालक मंडल की बैठक में आज दी गई. वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के ईडब्लूएस फ्लैट्स के रजिस्ट्री के पहले आवंटितियों को सबसिडी के 91 हजार रुपए का समायोजन करने की स्वकृति भी दी गई. बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण ने 25 नवंबर से कुल 17 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय की है. बैठक की अध्यक्षता सुभाष धुप्पड़ ने की तथा प्रस्ताव मंडल के सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें :

आयकर रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ी, पढ़ें पूरी जानकारी

रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA)  संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव में यह जानकारी दी की कमल विहार योजना के सेक्टर 12 व 13 में क्रमशः 832 व 288 फ्लैट्स अफोर्डेबल हॉऊसिंग के अंतर्गत तैयार किए जाएंगे। आठ मंजिलीय फ्लैट्स में हर फ्लैट का बिल्टअप एरिया 812 वर्गफुट होगा। कव्हर्ड पार्किंग वाले इस 1120 फ्लैट्स पूर्ण रुप से बॉऊन्ड्री से संरक्षित कैम्पस में होगा। इसमें आधुनिक सुविधाओं के अतंर्गत भूमिगत नालियां, हाईड्रोन्यूमेटिक तकनीक से जल वितरण,भूमिगत केबल, दो लिफ्ट, कव्हर्ड तथा खुली पार्किंग, उद्यान, खुली जिम, अग्निशमन उपकरण, 25 मीटर का कांक्रीट ड्रॉईव्हवे के साथ ही कम्युनिटी हॉल भी दिया जाएगा। फ्लैट्स की कीमत 19 लाख रुपए निर्धारित की गई है जो निविदा के माध्यम से विक्रय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना : अब इस मेडिकल कालेज में हुआ विस्फोट

रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) संचालक मंडल ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में ईडब्लूएस आवंटितियों को 91 हजार रुपए की सबसिडी रजिस्ट्री के पहले उनकी अंतिम किश्त में समायोजन किए जाने को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान करते हुए आवंटितियों को एक बड़ी राहत दी है। प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ के समक्ष आवंटितियों की लगातार मांग के कारण यह निर्णय लिया गया है। इसमें ईडब्लूएस फ्लैट्स में केन्द्र सरकार व्दारा दी जाने वाली सबसिड़ी में 1.50 लाख रुपए की राशि दी जानी है जिसमें वर्तमान में उपलब्ध कराई गई 91 हजार रुपए की सबसिड़ी राशि का समायोजन कर आवंटितियों की रजिस्ट्री कर उन्हें फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा।  

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : वृषभ,कर्क, सिंह राशि वालों के कार्यसिद्ध होंगे, तुला, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों को धन हानि

बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि प्राधिकरण की संपत्तियों के विक्रय में काफी तेजी आई है। 25 नवंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के बीच मात्र 46 दिनों में ही लगभग 17 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय हुई है। इसी प्रकार विवेकानंद आश्रम स्थित पुराने कॉम्पलेक्स की दुकानें भी लगभग 7 करोड़ रुपए में बिकी है।  

यह भी पढ़ें :

Jio और Airtel दे रहे ये धमाकेदार प्लान, जाने क्या हैं इसमें खास

संचालक मंडल की बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़. मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, उपाध्यक्षव्दय सूर्यमणी मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, अशासकीय संचालक सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, हिरेन्द्र देवांगन, मुकेश साहू, शासकीय सदस्यों में आवास एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव सी. तिर्की, नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ के अपर संचालक संदीप बागड़े, नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त लोकेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी से अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा तथा लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता सीमा दीवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :

LPG Gas Cylinder : अब एक क्लिक पर भी हो सकती हैं बुकिंग, जाने कैसे ?

Related Articles

Comments are closed.