रायपुर: राज्य के मरीजों को नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी ने दी सौगत

रायपुर (एजेंसी)। राज्य के मरीजों को सांसद की बड़ी सौगात प्राप्त होनी है। नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी की पहल पर सरोना रेलवे स्टेशन और एम्स हॉस्पिटल को जोड़ा जायगा।

रेलवे स्टेशन के नाम को भी बदले जाने की खबर है। इसे बदलकर एम्स सरोना रेलवे स्टेशन रखा जायगा। नाम बदलने को लेकर अधिकारीयों ने भी सहमति दे दी है।

एम्स से लेकर सरोना स्टेशन को सड़क के सहारे जोड़ा जाएगा जिससे की मरीजों को पहुंचने में आसानी हो।

Related Articles