रायपुर (अविरल समाचार). राजधानी रायपुर में आगजनी की एक और घटना हुई हैं. इस बार आग एक गोडाउन में लगी हैं. भूतल में लगी आग तीसरी मंजिल तक पहुंचने की खबर हैं. इसके कुछ दिन पहले ही राजधानी के एक हॉस्पिटल में आग लगी थी जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई थी. खबर हैं कि यहां भी आग ने विकराल रूप ले लिया था. दमकल विभाग की टीम मौके पर हैं आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ें :-
Maha Ashtami 2021, जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और कथा
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के सदरबाजार वार्ड में नयापारा स्थित सपना ट्रेडर्स में ये आग लगी हैं. जो भूतल से तीसरी मंजिल में स्थित गोडाउन तक जा पहुंची और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाया नहीं जा सका हैं.
यह भी पढ़ें :-
Covid-19 In Chhattisgarh, कहर जारी, 13834 नए संक्रमित, 175 की मौत
गोलबाजार पुलिस थाना प्रभारी केके बाजपेयी से प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल वेंकटेश के सामने स्थित सपना ट्रेडर्स के गोडाउन में आग लगी है. भूतल पर लगी आग बेकाबू होकर प्रथम, द्वितीय सहित तीसरे माले तक पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। इससे होने वाले नुक्सान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं.
यह भी पढ़ें :-