रायपुर में कोरोना वायरस : सेंट्रल जेल में 41 सहित रायपुर में 100 से अधिक नए मरीज

रायपुर में कोरोना वायरस : नहीं थम रहा प्रकोप,लगातार मिल रहे 100से अधिक 

रायपुर (अविरल समाचार).  रायपुर में कोरोना (Covid-19 In Raipur) : आज ही कल से अनलॉक करने को लेकर सहमती बनी हैं. इस बीच रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना के आज एक ही दिन में 41 नए मरीज मिलनेकी खबर हैं. वहीं रायपुर में अब तक 100 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर हैं. जेल में मिले मरीजों में 39 कैदी और 2 ट्रेनी असिस्टेंट जेलर को मिलाकर 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की जानकारी हैं.

यह भी पढ़ें :

अनलॉक रायपुर : कल से अलग-अलग समय पर खुलेंगी दुकाने, बनी सहमति

रायपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आज जब राजधानी में लॉकडाउन को खोलने पर सहमति बनी है. इस दौरान जेल बड़ी संख्या में कैदियों और अधिकारोयों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से अधिकारी सकते में हैं. इसके साथ ही रायपुर में आज शाम तक 100 से अधिक नए मरीज कोरोना के मिल चुके हैं. ये चिंता का विषय हैं. जेल में मिले सभी कैदी ब्लाक-3 में थे. अब उस ब्लाक के आसपास के सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :

योगी आदित्यनाथ बोले-‘एक योगी होने के नाते मैं किसी मस्जिद में नहीं जाउंगा,न कोई मुझे बुलाएगा’

राजधानी रायपुर में अब तक कुल मरीजों की संख्या की बात करें तो आज 126 नये मामले मिलने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई हैं. इसके साथ ही कई जिलों से भी काफी संख्या में मरीज मिलने की जानकारी हैं.

यह भी पढ़ें :

ओला, उबर और जोमाटो जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों को मिलेगी पेंशन और मेडिकल सुविधा?

Related Articles