रायपुर : मंगलवार से खुल सकेंगे सेलून, ब्यूटी पार्लर, पान दुकान, देखें आदेश, सराफा के भी खुलने की खबर ?

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कल मंगलवार  19 मई से सेलून, ब्यूटी पार्लर और पान दूकान को खोलने की अनुमति सशर्त प्रदान कर दी गई हैं. कलेक्टर रायपुर ने आज इस आशय का आदेश जारी कर दिया हैं. ये दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंगके साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी सामान्य निर्देशों का पालन करते हुए खुल सकेंगी.

यह भी पढ़ें :

लॉकडाउन के बीच रेल टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें IRCTC की शर्तें, ये लोग नही कर पाएंगे सफर

कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी आदेश में सेलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने के लिए 9 शर्ते लगाई गई हैं . वहीं पान दुकान को खोलने के लिए भी 5 शर्ते लगाई गई हैं. इसके साथ ही रायपुर में सराफा बाजार के भी खुलने की खबर आ रही हैं. मगर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैं. लेकिन सराफा के व्हाट्स एप ग्रुप में इस आशय के मेसेज चल रहें हैं.

यह भी पढ़ें :

प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए एक्टर सोनू सूद, मजदूरों के लिए चलाई बसें

यह भी पढ़ें :

लॉकडाउन के दौरान आखिर मुम्बई से उत्तर प्रदेश में अपने गांव क्यों गये नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

 

Related Articles