रायपुर जिला सहकारी बैंक के मुख्य शाखा का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दो दिन बंद रहेगी ब्रांच  

 

रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर में जिला सहकारी बैंक मर्यादित की मुख्य शाखा (Main Branch)  का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हैं. जिसके बाद शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार इस शाखा को दो दिनों के लिए बंद कर सेनीटाईज किया जायेगा. ब्रांच के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा अन्य शाखाओं से प्राप्त होती रहेगी.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : गोलबाजार में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, देखें विडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय जी.ई. रोड में स्थित रायपुर जिला सहकारी बैंक मर्यादित की मुख्य शाखा जिसे सीओडी ब्रांच भी कहा जाता हैं. यहां के एक कर्मचारी की कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसकी जानकारी शाखा के प्रबंधक ने मुख्यालय को दी जिसके बाद बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस ब्रांच को दो दिनों के लिया बंद रखने का आदेश जारी किया गया हैं.

यह भी पढ़ें :

पितृ पक्ष : जानें नाराज पूर्वजों को खुश करने के उपाय

बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि शाखा सीओडी में कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छत्तीसगढ़ शासन/ कलेक्टर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शाखा को 9 से 10 सितंबर तक दो दिनों के लिए बंद रखा जायेगा. और बैंक को सेनीटाईज किया जायेगा. बैंक की उक्त शाखा के ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधाएं शहर की अन्य ब्रांचों के माध्यम से उपलब्ध कारवाने के निर्देश दिए गए हैं.    

यह भी पढ़ें :

SBI दे रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन, जानें कैसे ले सकते हैं-क्या ब्याज दर होगी

Related Articles