रायपुर (अविरल समाचार). कोरोना वायरस, Coronavirus (Covid-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए अब आप भी अपना सहयोग दे सकते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन ने शासकीय अमले के अतिरिक्त मानव संसाधन की निकट भविष्य में आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के युवाओं और स्वयं सेवी नागरिकों को भी संगठित करने की दिशा में प्रयास करने के आदेश जारी किये थे. इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर ने भी आदेश जारी कर दिया हैं, इन सभी को ‘कोरोना वालंटियर्स’ के रूप में इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए तैयार किया जाएगा. अविरल समाचार ने इस आशय की खबर (http://localhost/wordpress_proj1/rgnl/2020/03/18944/) का प्रकाशन सबसे पहले किया था.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
कलेक्टर रायपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि कोरना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों में सहयोग के लिए युवाओं एवं नागरिकों को वालंटियर्स के रूप में संगठित किया जाए. इस हेतु NCC, NSS, स्काउट गाईड, टेरिटोरियल आर्मी, स्वयं सेवी, सामजिक संस्थाएं जो इस कार्य में स्वैच्छिक रूप से कार्य एवं जन सहयोग में अपना योगदान देना चाहते हैं. इच्छुक संस्था, संगठन निर्धारित प्रपत्र में जानकारी के साथ रविन्द्र तिवारी मो.नं. 8109302646 से सम्पर्क कर सकते हैं. देखें आदेश और प्रपत्र :-
यह भी पढ़ें :-
वॉट्सऐप में अब आप चेक कर सकेंगे फेक न्यूज, कंपनी जल्द ला रही नया फीचर
देखें आदेश :-
देखें कोरोना वालंटियर्स प्रपत्र :-