सिरोही (एजेंसी). राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज में एक मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. यहां गांव छिबा के एक खेत में बच्चा खेलते-खेलते दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिर गया.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : कांग्रेस के नाम लगभग फायनल देर शाम जारी हो सकती हैं अधिकृत सूचि
बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा और शिवगंज थाने को घटना की सूचना मिली तो प्रशासन हरकत में आया और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
यह भी पढ़ें :
सांसदों को अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, कई पार्टियां सहमत
ताजा जानकारी के अनुसार बोरवेल में बच्चे के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. रेस्क्यू के लिए आपदा प्रबंधन की टीम बोरवेल के पास दूसरा गड्ढा खोदने में जुटी है. मौके पर एसडीएम भगीरथ चौधरी भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.