जयपुर (एजेंसी). राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास कालवाड़ स्कीम गोपालबाड़ी में मंगलवार शाम एक केमिकल गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते केमिकल से भरे ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे और आग भीषण हो गई. संकरी गली में स्थित इस गोदाम की आग ने जल्द ही 7-8 और दुकानों को चपेट में ले लिया. इस आगजनी में फंसे तीन लोगों की जान बचा ली गई, लेकिन वहां खड़े 6 वाहन जलकर खाक हो गए. हालांकि, सिविल डिफेंसऔर अग्निशमन विभा की टीम ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. हजारों की आबादी के बीच खतरनाक केमिकल गोदाम में लगी इस आग में कोई जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन कारोबारियों और दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 5 बजे थिनर गोदाम में आग लगी थी. दिलीप तोतला के इस गोदाम में सबसे पहले एक ड्रम में आग लगी, जब आग लगी तो वहां एक कर्मचारी काम कर रहा था और उसने ड्रम को बाहर की ओर धकेल दिया. इससे से केमिकल फैल गया और दुकान में आग लग गई. केमिकल फैलता गया और आग ने अन्य दुकानाें को भी चपेट में ले लिया. दुकानों के अतिरिक्त वहां दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है.