मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दूरभाष पर की चर्चा
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन से दूरभाष पर चर्चा की और रायपुर को रेड जोन से हटाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को बताया कि रायपुर जिले में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) संक्रमित केवल एक मरीज है वो भी एम्स का नर्सिंग स्टॉफ है। इसके अलावा जिले में अन्य कोई भी मरीज नही है।
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में कोरोना वायरस के 3 और पॉजिटिव मरीज मिले
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के आग्रह पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस संबंध में जल्द ही विचार करने का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया है। चर्चा में उन्होंने रायपुर के संबंध में और भी जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को रायपुर के संबंध में पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए आवश्यक जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें: