राजधानी में आज से ईवन-ऑड स्किम शुरू, नियम तोड़ने पर कटा 4000 का चालान

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी में सोमवार से वाहनों के लिए सम-विषम योजना लागू हो गई है। इसमें सीएनजी वाहनों को भी छूट नहीं दी गई है। इस दौरान सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या में कमी से सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि यह योजना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी। इस योजना के लागू होते ही नियम पालन न करने वाले कई वाहनों का आज चालान काटा गया है। इनमें प्रमुख हैं आईटीओ और इंडिया गेट दो वाहनों का चालान। आईटीओ के पास जिस वाहन का चालान कटा है, उसके ड्राइवर का कहना है कि मैं नोएडा में रहता हूं, यहां मैं किसी काम से कल रात में आया था लेकिन मुझे पता नहीं था कि आज सुबह से ही ऑड-इवन शुरू हो जाएगा।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा – ‘नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से ऑड-इवन शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की सांसों के लिए ऑड-इवन का जरूर पालन करें। कार शेयर करें। इससे दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखायेगी।’

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सोमवार सुबह जब सम-विषम योजना के बारे में पूछा तो वह बोले कि पूरा उत्तर भारत इस समय पराली के धुएं से घिरा हुआ है। इस समय हम पराली के लिए कुछ नहीं कर सकते लेकिन हम सम-विषम योजना का अगले दस दिन तक पालन करेंगे, यह कुछ राहत जरूर देगा। यह सबके लिए लाभदायक है।

बसों की कमी से निपटने के लिए किराये पर 850 बसें मंगवाई गई हैं, तो कैब और ऑटो के सफर पर अतिरिक्त किराया न लगने से भी यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

Related Articles