राजधानी के बड़े अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ फरार, मचा हड़कंप, यहां पहुंचकर जमकर मचाया उत्पात

रायपुर (अविरल समाचार): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज तड़के सुबह 4 बजे फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल से भाग कर मरीज नया रायपुर पहुंच गया और वहां जमकर हंगामा कर रहा था. इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है. आखिर किस चूक का फायदा उठाकर संक्रमित मरीज अस्पताल में भाग गया. हालांकि ये जांच का विषय है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज जदगलपुर का निवासी है. 4 दिन पहले मरीज डीकेएस में आया था. शुक्रवार को लक्षण दिखने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. उसकी जांच रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई. संक्रमित पाए जाने के बाद मरीज को तत्काल डीकेएस से दोपहर को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब 4 बजे मौका देख फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि अस्पताल से भागने के बाद संक्रमित मरीज नया रायपुर में सेक्टर 34 पहुंच गया, जहां वो कुक का काम करता था. वहां वो हंगामा कर पैसे की मांग कर रहा था. व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है. अभी मरीज कहां है और किस हालत में है इसका पता नहीं चल सका है.

Related Articles