राँची (एजेंसी)। महेंद्र सिंह धोनी के होमग्राउंड रांची पर जब आज टीम इंडिया उतरी तो नजारा कुछ अलग ही था। ऐसा नजारा क्रिकेट के मैदान पर कभी शायद ही देखने को मिला होगा। दरअसल, टॉस से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी कैप दी। टॉस के समय कप्तान विराट कोहली ने आर्मी कैप पहनी हुई थी। टॉस के समय प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी ने महिला दिवस के मौके पर मैच रैफरी को सिक्का प्रस्तुत किया।
भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में सेना जैसी कैप पहन कर उतर रही है। ऑस्ट्रेलिया के पिंक टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के पिंक वनडे की तर्ज पर बीसीसीआई ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है, जिसके तहत वह हर साल एक मैच में भारतीय सेना जैसी कैप पहन कर उतरेगी। इसके पीछे मकसद सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देना है। सूत्रों के मुताबिक यह सुझाव महेंद्र सिंह धोनी ने ही बीसीसीआई को दिया था। इसकी शुरुआत इस मैच से हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी। हर सीजन में भारतीय धरती पर होने वाले किसी एक मैच में टीम इंडिया इन कैप्स को पहनकर खेलेगी। धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी के साथ मिलकर इस पर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी पुलवामा शहीदों के परिवार को मैच फीस देंगे।
खेले जा रहे मैच में पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्ला थमाया। ऑस्ट्रे्लिया ने भारत के सामने 314 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान आरोन फिंच (93) और उस्मान ख्वाजा (104) के बूते कंगारुओं ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 313 रन का स्कोर बनाया। एक वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम विशाल स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही थी। पहले विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। मगर भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए अंतिम ओवर्स में कंगारू मध्यक्रम को बांधे रखा। भारत की ओर से वैसे तो सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, लेकिन कुलदीप यादव तीन और मोहम्मद शमी एक विकेट लेने में सफल रहे।