फिरोजाबाद (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर उत्तर प्रदेश को “हत्या प्रदेश” बनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पुलिस झूठे मुकदमे बना रही है और निर्दोष लोग मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं। उन्होंने शिकोहाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “आज बड़ी लड़ाई है। अन्याय सीमा से परे है। पुलिस झूठे मुकदमे लगा रही है। निर्दोष मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जिस उत्तर प्रदेश को हमने उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देखा था उसे बीजेपी ने हत्या प्रदेश बना दिया है। बीजेपी संविधान से मिले अधिकारों को भी छीन रही है। नौकरियों में सीमाएं बांध दी गई है कि नौजवान आगे नहीं जा सकते।”
उन्होंने पेट्रोल और डीजल के मूल्य बढ़ाने के राज्य सरकार के कदम का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने वोट के लिए डीजल-पेट्रोल पर चुनाव से पहले वैट हटा लिया था और चुनाव बाद वैट लगा दिया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है। यह सरकार 110 करोड़ लोगों के लिए काम नहीं कर रही बल्कि 20 करोड़ लोगों के लिए काम कर रही है।
उन्होंने दावा किया सरकार के निर्णय खुद ही बता रहे है कि देश में मंदी की मार है। कम्पनियां बंद हो रही हैं। सभी क्षेत्रों में नौकरियां जा रही है। टेक्सटाइल हो या आटो मोबाइल सभी क्षेत्र नीचे जा रहे हैं। मेक इन इण्डिया का शो-फ्लाप हो गया है।
अखिलेश यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर सीबीआई के कसते शिकंजे के बारे में कहा कि अगर सरकार से लड़ना है तो ‘कागज’ की लड़ाई जीतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा “अगर कोई सरकार पीछे पड़ जाए.. सरकार के पास सब ताकत है। सरकार की ही पुलिस, सरकार की फौज, सरकार के ही विभाग हैं। सरकार से तभी लड़ पाओगे जब आप कागज पर जीत पाओगे।”