मेरठ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाली एक महिला का मेरठ में ससुराल में उसके शौहर से मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्से में शौहर ने तीन तलाक कहकर तलाक दे डाला। उसके बाद महिला के तीन जेठों ने नव विवाहिता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चंद्रपुरा की रहने वाली लड़की नाजिश का निकाह 6 महीने पहले मेरठ में हुआ था। निकाह में 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे।
पीड़िता और उसके परिजनों की मानें तो 16 जून को मामूली बात पर घर में झगड़ा हो गया था जिससे नाराज पति ने पत्नी को तीन बार तलाक…तलाक…तलाक… कहकर तलाक दे डाला और घर से चला गया।
इसके बाद 18 जून को नव विवाहिता के तीन जेठों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और मारपीट कर चलती कार से उसके गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने 2 जुलाई को मामले की रिपोर्ट बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली में दर्ज कराई मगर पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। घटना स्थल जनपद मेरठ होने के कारण मुकदमे को जनपद मेरठ जांच के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कराने का दावा कर रही है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वह गंभीर नजर नहीं आ रही। हालांकि पुलिस ने तीन तलाक और गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है।