प्रयागराज (एजेंसी)। पेपर लीक प्रकरण से विवादों में घिरे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस-2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 से 21 जून तक होनी थीं। परीक्षाएं क्यों टाली गईं, फिलहाल कमीशन के पास इसका कोई जवाब नहीं है। वैसे ज़्यादातर अभ्यर्थियों ने पीसीएस की मुख्य परीक्षाएं टाले जाने के फैसले का स्वागत किया है।
कमीशन ने अभी कोई नई तारीख भी घोषित नहीं की है। आशंका जताई जा रही है कि एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को हिरासत में लिए जाने और प्रिंटिंग प्रेस संचालक की गिरफ्तारी के बाद मचे कोहराम से बचने के लिए कमीशन ने बैकफुट पर आते हुए यह कदम उठाया है। इस मामले में तमाम अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल की थी। हाईकोर्ट में कल होने वाली सुनवाई से ठीक पहले कमीशन ने आज अचानक मुख्य परीक्षाएं टालने का एलान कर सभी को चौंका दिया है।
यूपी पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षाएं पिछले साल हुई थीं, जिसमे पांच लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी साल तीस मार्च को प्री इम्तहान के नतीजे घोषित किये गए, जिसमें 19608 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इन अभ्यर्थियों को सत्रह से इक्कीस जून तक होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना था। इस बीच परीक्षा का पैटर्न बदलने के बाद कई अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा को टाले जाने की मांग की। इस मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट में इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
