यूपी: नोएडा में चला ऑपरेशन क्लीन-7, गलत नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे 1457 वाहनों पर शिकंजा

नोएडा (एजेंसी)। गौतमबुद्धनगर जिले के वाहनों पर गलत नंबर प्लेट और शीशों पर काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ जिले भर में ऑपरेशन क्लीन-7 अभियान चलाया गया। वाहन चालकों ने नंबर की जगह गुर्जर, ब्राह्मण, जाट, चौधरी जैसे शब्द लिखे हुए थे। ऐसे वाहनों के चालान किए गए, जबकि कुछ वाहनों को जब्त किया गया। इनमें दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। नोएडा में सैकड़ों की संख्या में ऐसे दोपहिया और चार पहिया वाहन चल रहे हैं, जिन्होंने नंबर की जगह अपनी जाति और नंबरदार समेत अन्य कुछ नाम आदि लिखवा रखे हैं।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-7 के तहत रविवार को शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 1457 वाहनों के ऐसे नंबर प्लेट हटाए गए जिनके पीछे जाति सूचक, दंबगई वाले वाक्य/शब्द लिखे हों या फिर वे काली या दूषित हो। इस अभियान के दौरान नगर क्षेत्र मे 62 वाहन सीज किया गया और 561 वाहनों का चालान कटा। ग्रामीण क्षेत्र मे 37 वाहन सीज औऱ 295 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 601 वाहनों के चालान काटे।

इससे लोग नंबर प्लेट की जगह खुलेआम गुर्जर, ब्राह्मण, नंबरदार, चौधरी आदि लिखकर घूम रहे थे। रात तक पुलिस ने वाहनों पर कार्रवाई की। इनमें कई जब्त किए गए हैं और कईयों का चालान किया गया है।

जिले में ऑपरेशन क्लीन-7 के माध्यम से नियम के खिलाफ नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसका काफी असर हुआ है और काफी वाहनों पर कार्रवाई भी की गई है। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles