लखनऊ (एजेंसी)। रोशनी के पर्व दीपावली के साथ ही छठ पूजा पर बाजार के साथ शहर व गांव भी रोशन रहेंगे। प्रदेश सरकार इस बार दीपावली और छठ पूजा पर बाजारों व गांवों की रौनक बरकरार रखने के साथ ही घरों को रोशन रखने के लिए प्रदेश में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने इसके लिए अतिरिक्त आपूर्ति की व्यवस्था की है। इसके तहत 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ‘राउंड द क्लॉक’ बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्व पर पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा विभाग ने भी इसी मुताबिक तैयारी कर ली है। प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। विभाग अभी प्रतिदिन 17 हजार मेगावाट की आपूर्ति कर रहा है, जबकि दीपावली के लिए अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे चौबीसों घंटे आपूर्ति की जा सकेगी। आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऊर्जा विभाग ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ब्रेकडाउन ठीक करने के निर्देश दिए गए हैैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।