यूपी : उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में SIT ने दाखिल की चार्जशीट

उन्नाव (एजेंसी). उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव में रेप पीड़िता की जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसआईटी ने मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी के अलावा शुभम त्रिवेदी, हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एसआईटी टीम ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट, उन्नाव में 360 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया है. चार्जशीट में आरोपियों पर पीड़िता को सामूहिक रूप से जलाने, धमकी देने, हत्या का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़ें :

न्यू ईयर मना रही दिशा पाटनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, देखें फोटो

गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर भी दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिवम और शुभम को पुलिस ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था. पीड़िता को जलाने से दो दिन पहले ही आरोपी जमानत पर छूट कर आए थे. 5 दिसंबर को सुबह पीड़िता को दुष्कर्म के मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जाना था लेकिन उससे पहले ही आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया.

यह भी पढ़ें :

उद्धव ठाकरे का मुंबई पुलिस को नए साल का तोहफा, 448 घरों के लिए रखी नींव

इसके बाद पीड़िता को पहले उन्नाव के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे लखनऊ रैफर किया गया. बाद में हालत और बिगड़ती देख उसे दिल्ली एयरलिफ्ट कर लाया गया. जिसके बाद सफदरजंग में उसका इलाज चला लेकिन वह मौत से जंग हार गई.

यह भी पढ़ें :

कोटा में 100 नवजातों की मृत्यु पर मायावती का प्रियंका पर जोरदार हमला, कहा – यूपी के बजाय कोटा में परिजनों से मिलतीं

 

Related Articles