यूपी : इटावा में खोला गया जंगल सफारी, वन मंत्री ने किया उद्घाटन

इटावा (एजेंसी). इटावा में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने सफारी का उद्घाटन किया. ओपनिंग सेरेमनी के बाद दारा सिंह चौहान ने सांसद विधायकों के साथ खुली गाड़ी में सफारी का दीदार किया. उद्घाटन के दौरान मंत्री के साथ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया और भाजपा की दोनों विधायक सरिता भदौरिया और सावित्री कठेरिया मौजूद रहीं.

सफारी पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि 350 हेक्टेयर में फैले सफारी पार्क में डियर, बियर और एंटीलूप सफारी को अभी जनता के लिए खोला गया है. सफारी में शेरों के दीदार के लिए जनता को अभी और समय का इंतजार करना पड़ सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी का रविवार को सूबे के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने उद्घाटन करके पर्यटकों के लिए खोल दिया लेकिन आम जनता को 25 नवम्बर से सफारी में प्रवेश मिलेगा. हालांकि उद्घाटन के दिन ही सफारी पार्क में घूमने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. सफारी में घूमने के लिए टिकट का मूल्य दो सौ रुपये निर्धारित किया गया है.

नेशनल जू अथॉरिटी के मानक अनुसार सफारी में शेर और शेरनी की संख्या पूरी न हो पाने के कारण लायन सफारी को अभी जनता के लिए नहीं खोला गया है. सफारी में इस समय 65 काले हिरण, 42 हिरण, 14 साम्भर और तीन भालू मौजूद है, जिनके दीदार जनता कर पायेगी.

वन मंत्री दारा सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं. इसी क्रम में इटावा में बने सफारी पार्क को भी योगी सरकार ने जनता के लिए खोल दिया है. देश और विदेश के पर्यटक आकर सफारी में वन्यजीवो के दीदार कर सकेंगे. पूर्व सीएम अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए वन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने भी प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सफारी पार्क को बनवाया था. उद्घाटन कार्यक्रम में अखिलेश यादव के न आने के सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि नेता हैं कहीं व्यस्त होंगे, इस कारण नहीं आ पाए होंगे.

Related Articles