मौसम : अगले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना

रायपुर (अविरल समाचार). मौसम छत्तीसगढ़ का (Weather In Chhattisgarh) : अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना हैं. वहीं देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में बारिश बढ़ने वाली है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी भागों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए 4 नए हेल्पलाईन नम्बर जारी, 24×7 करेंगे काम

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें:

भारत में कोरोना वायरस : 24 घंटे में सर्वाधिक मामले, आंकड़ा 37 हजार के पार, महाराष्ट्र में सर्वाधिक, देखें राज्यवार स्थिति

उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूलभरी आँधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. ओडिशा और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें:

3 मई को तीनों सेनाएं करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, CDS रावत ने कहा- अस्पतालों पर बरसाए जाएंगे फूल

Related Articles