मॉब लिंचिंग गरीब के साथ होती है, किसी खास जाति के खिलाफ नहीं – गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा है कि लिंचिंग गरीब के साथ होती है, किसी खास जाति के खिलाफ नहीं। न्यूज़18 नेटवर्क ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी के राज में लिंचिंग बढ़ने की बात को खारिज कर दिया और कहा कि यह पहले भी होती थी। गृह मंत्री ने कहा कि आज लिंचिंग को एक आज रंग दिया जाता है। लिंचिंग को देश से खत्म करने के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि जागरूकता से इसे खत्म किया जा सकता है।

पिछले कुछ समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हुए हैं। कुछ समय पहले ही झारखंड में चोरी के आरोप में भीड़ ने तबरेज अंसारी नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा राजस्थान के अलवर में कथित गो तस्करी को लेकर भीड़ ने पहलू खान को अपना निशाना बनाया था। इस घटना में पहलू खान की मौत हो गई थी।

Related Articles