मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’हरियर भुईयाँ’ का विमोचन किया

रायपुर (अविरल समाचार). मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज अपने निवास में हरेली तिहार के अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ’हरियर भुईयाँ’ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का विमोचन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल, पुत्री श्रीमती स्मिता बघेल, दामाद दिवाकर वर्मा, नाती अथर्व वर्मा एवँ परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान प्रभावित क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों के संचालन के लिए संशोधित निर्देश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना कि. वन विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका हरियर भुईयाँ में वन विभाग की गतिविधियों से संबंधित लेखों को समाहित किया गया है। इस पत्रिका में राज्य के वन अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन रहेगा। यह पत्रिका त्रैमासिक प्रकाशित होगी। राज्य निर्माण के बाद यह पहला अवसर है कि वन विभाग इस प्रकार की पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। यह पत्रिका निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें :

घटिया सामान बेचने पर जुर्माना और जेल, आज से नया कानून लागू

Related Articles