कोलकाता (एजेंसी). मुकुल रॉय (Mukul Roy) : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy)और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय की आज करीब चार साल बाद घर वापसी हो गई है. नवम्बर 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज लंबी चर्चा के बाद तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस बात के कयास लगातार लगा रहे थे.
मुकुल रॉय (Mukul Roy) के टीएमसी प्रवेश के मौके पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने मुकुल रॉय को पार्टी का पटका पहनाया और गले लगाया. इसके बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने कहा कि घर में आकर अच्छा लग रहा है. बंगाल ममता बनर्जी का है और रहेगा. मैं बीजेपी में नहीं रह पा रहा था.
यह भी पढ़ें :-
Weight Loss : क्या आप खाकर अपना वजन कम करना चाहते हैं, जाने कैसे होगा
वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुकुल रॉय (Mukul Roy) घर लौटे हैं. बीजेपी में गए कई और नेता वापस आना चाहते हैं. हमने कभी भी किसी की पार्टी नहीं तोड़ी. हमने एजेंसियों का इस्तेमाल नहीं किया है. जो आना चाहते हैं वही पार्टी में आ रहे हैं. सिर्फ इमानदार नेताओं के लिए टीएमसी में जगह है.
टीएमसी अध्यक्ष ममता ने कहा, ”जिन्होंने पार्टी की आलोचना की, बीजेपी और पैसे के लिए चुनाव से पहले जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया उनकी वापसी नहीं होगी. वे गद्दार हैं.”
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुकुल रॉय ने बीजेपी से दूरी बनाई हुई थी. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी दो जून को मुकुल रॉय की बीमार पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद ही इस बात की अटकलें तेज हो गयीं कि राजनीतिक समीकरण में बदलाव आ सकता है. रॉय बीजेपी में आने से पहले तृणमूल कांग्रेस में महासचिव थे. हाल ही में अभिषक बनर्जी को महासचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ें :-
सेहत : आम (Mango) खाने के बाद जाने क्या नहीं खाना चाहिए, हो सकता हैं नुकसान
BJP national vice president Mukul Roy and his son Subhranshu Roy join TMC in the presence of West Bengal CM Mamata Banerjee, in Kolkata. pic.twitter.com/WS9oFE2J79
— ANI (@ANI) June 11, 2021