मिशन शक्ति: नासा ने कहा- भारतीय सैटेलाइट के टुकड़ों से अंतरिक्ष में फैला कचरा

वॉशिंगटन (एजेंसी)। भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण (ए-सैट) ‘मिशन शक्ति’ को लेकर नासा ने बयान जारी किया है। नासा के मुताबिक भारत के इस परीक्षण से अंतरिक्ष की कक्षा में करीब 400 मलबे के टुकड़े फैल गए हैं। नासा प्रमुख ब्रिडेनस्टाइन के मुताबिक भारत के इस कदम से इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए नया खतरा पैदा हो सकता है।

बता दें कि भारत ने परीक्षण करने के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद अपनी एक सैटलाइट को मार गिराया था। परीक्षण पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी मीडिया के जरिए देशवासियों को दी थी।

देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने बताया था कि ऐसा करके भारत ने स्पेस पावर के तौर पर खुद को स्थापित किया है। उन्होंने बताया था कि भारत का यह ऐंटी-सैटलाइट मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है। इस टेस्ट को चिर-प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान और चीन के लिए कड़ा संदेश भी माना जा रहा था।

Related Articles