मिटटी और गोबर के दीयों वाले छत्तीगढ़ी गीत की सोशल मीडिया में धूम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी इन दीयों के उपयोग की अपील

रायपुर (अविरल समाचार) . दीपावली (Diwali) के अवसर पर इस बार अपने घरों को गोबर और मिट्टी से बने दीपक से रौशन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मात्र दो ही दिन में इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ऑफीशियल फेसबुक पेज में देखा और देखने वालों की यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसे एक लाख 35 हजार लोगों ने लाईक किया और पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें :

दिवाली 2019 : जानिये कैसे रहेगी लक्ष्मी स्थिर

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने प्रदेशवासियों से इस दीपावली में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की है ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुडे लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।

यह भी पढ़ें :

हिमाचल : आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगेगा बैन

राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस संबंध में बनाए गए वीडियो गोबर और मिट्टी से बने दीपक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न केवल प्रदेशवासी पसंद कर रहे है बल्कि पूरे देश से लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें :

हरियाणा : मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला कल लेंगे शपथ

Related Articles

Comments are closed.