माफ़ी मांगने के बाद भड़के मीका सिंह, प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर निकले, कहा – मेरी मर्ज़ी मैं जहां शो करूं

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की पार्टी में गाना गाने की वजह से मीका सिंह पर सिनेमाजगत में काम करने से बैन कर दिया गया था। ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) ने मिलकर मीका के खिलाफ यह फैसला लिया था। मीका सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान मामले पर माफी मांगी, लेकिन यहां वो सवालों से इतना परेशान हो गए कि प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।

मीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इसके लिए सबसे माफी मांगता हूं और आगे से ये गलती कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी वीजा मिलेगा तो, कोई भी जाएगा। आपको मिलेगा तो आप भी जाएंगे।

मीका ने बताया कि वह बहुत पहले अपने क्लाइंट को कमिटमेंट दे चुके थे। हालांकि उनकी टाइमिंग गलत थी क्योंकि आर्टिकल 370 पर सरकार का फैसला आया था। उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ और सोनू निगम जैसे कई कलाकारों के पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के साथ पाकिस्तान में कई कार्यक्रम हुए थे लेकिन उस पर कोई क्यों नहीं बोला। मेरे नाम पर पब्लिसिटी लेने की कोशिश हो रही है।

मीडिया के मुताबिक जब मीका से ये सवाल किया गया कि वो पाकिस्तानी कॉन्सर्ट से मिले पैसों को डोनेट करेंगे या टैक्स भरेंगे?’ इसके बाद मीका सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। जाते-जाते उन्होंने गुस्से से कहा, ‘मेरी मर्जी मैं जहां शो करूं।’

बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज द्वारा मीका सिंह पर लगाया हुआ प्रतिबंध हटा लिया है। फेडरेशन ने कहा कि अब मीका आगे कभी यह गलती नहीं दोहराएंगे।

Related Articles