मारुती ने की 2020 से डीजल कार उत्पादन बंद करने की घोषणा, एलान करते ही शेयर में गिरावट

नई दिल्ली (एजेंसी)। मारुति ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। मारुति का कहना है कि वह अगले साल से डीजल कारों का उत्पादन बंद कर रही है। अगले साल से नए बीएस-6 मानक लागू होने हैं, लेकिन उससे पहले ही मारुति डीजल कारों का उत्पादन बंद कर देगी। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को 2018-19 की चौथी तिमाही के परिणामों का एलान करते हुए कहा कि वह अगले साल 01 अप्रैल 2020 से डीजल कारों को बनाना बंद कर देगी। मारुति के चेयरपर्सन आरसी भार्गव ने मीडिया को बताया कि वह 1500 सीसी से नीचे की कारों में डीजल इंजन नहीं देगी। उन्होंने कहा कि 1500 सीसी इंजन से नीचे की कारों में डीजल इंजन का कोई भविष्य नहीं है।

हालांकि भार्गव ने यह जरूर कहा कि अगर इस सेगमेंट में मांग बनी रहती है, तभी मारुति डीजल इंजन का उत्पादन जारी रखेगी। मारुति हर साल 450,000 डीजल कारें बेचती है, जो उसकी सालाना बिक्री का 30 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि मारुति डीजल कारों की बजाय पेट्रोल और सीएनजी कारों पर फोकस करेगी। वहीं मारुति कुछ नए मॉडल्स को सीएनजी वैरियंट के साथ लांच करेगी।

मारुति ने 6.1 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ इस साल 31 मार्च तक 17.35 लाख कारों की बिक्री की है। इनमें से 17.29 लाख यात्री वाहन हैं। वहीं मारुति ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो और प्रीमियम हैचबैक बलेनो को बीएस-6 इंजन के साथ लांच किया है। हालांकि वाहनों के लिए भारतीय उत्सर्जन मानक अगले साल अप्रैल से लागू होने हैं, लेकिन उससे पहले ही मारुति अपनी कारों की बीएस-6 इंजन के साथ लांच करना चाहती है। इसके अलावा जल्द ही मारुति स्विफ्ट और डिजायर भी बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च होंगी।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एक अप्रैल 2020 से डीजल गाड़ियों का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही शेयर बाजार में तत्काल प्रतिक्रिया देखने को मिली। बाजार में कंपनी का शेयर 2.23 फीसदी गिर गया। आज कारोबार खुलते ही कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 7014.25 पर खुला था। फिलहाल यह एनएसई पर 6905.25 पर बंद हुआ। वहीं बीएसई पर 7019 पर खुला था और 156 रुपये की गिरावट के साथ 6868.05 पर बंद हुआ।

Related Articles