महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज आज से, महामुकाबले में फ्रांस में भिड़ेंगी 24 टीमें

नई दिल्ली (एजेंसी)। क्रिकेट वर्ल्ड कप के जोश के बीच आज से महिलाओं के फुटबॉल वर्ल्ड कप का भी आगाज हो रहा है। फीफा द्वारा आयोजित होने वाले महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है।

एक महीने तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में दुनियाभर से कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। 7 जून से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलने वाले इस बार के वर्ल्ड कप में जीतने वाली चैंपियन टीम को इनाम के रूप में 24 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

बता दें कि पहली बार महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन 1991 में किया गया था। उसके बाद से इसका सात बार आयोजन हो चुका है।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कुल 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 7 जून (शुक्रवार) को मेजबान फ्रांस और दक्षिण कोरिया के बीच होगा।

ग्रुप ए: फ्रांस, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे, नाइजीरिया।
ग्रुप बी: जर्मनी, चीन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका।
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, इटली, ब्राजील, जमैका।
ग्रुप डी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, अर्जेंटीना, जापान।
ग्रुप ई: कनाडा, कैमरून, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड ।
ग्रुप एफ: अमेरिका, स्वीडन, चिली, थाइलैंड।

इस बार महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का मस्कट मुर्गी का बच्चा है। इसे ‘ettie’ नाम दिया गया है। ये मस्कट जिंदगी और फुटबॉल के लिए जुनून को दिखाता है।

Related Articles