महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फसे हार्दिक पांड्या

‘कॉफी विथ करण’ चैट शो में गेस्ट बनकर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और के एल राहुल अपने बयानों की वजह से विवादों में पड़ गए हैं। दोनों को BCCI ने शो कॉज़ नोटिस भेजा है। दरअसल हार्दिक पांड्या शो के फॉर्मेट के अनुसार कुछ ज्यादा ही खुल गए और अनेक महिलाओं के संग अपने संबंधों को बढ़ा चढ़ा कर बताया। इस आपत्तिजनक टिप्पणी की ट्विटर पर काफी नींदा हुई और उनके फैंस काफी नाराज़ दिखे।

पांड्या के इस बयान के लिए उन्हें BCCI से फटकार पड़ी। सूत्रों के अनुसार उनके बयान को ‘मूर्खतापूर्ण और भद्दा ‘ समझा गया। काफी निंदा और फटकार के बाद पांड्या ने ट्विटर पर माफ़ी मांगी – ‘कॉफी विद करण में मेरे बयान पर ध्यान देते हुए मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिनका मैंने किसी भी तरह दिल दुखाया है। ईमानदारी से कहूं तो मैं शो के अंदाज को देखते हुए ज्यादा खुल गया। मैं किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता था या किसी की भावनाओं को दुख नहीं पहुंचाना चाहता था। रिस्पेक्ट।’ राहुल ने इन आलोचनाओं पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस घटना के बाद असर ये हो सकता है कि खिलाड़ियों को इस तरह के गैर -क्रिकेट सम्बंधित शो में भाग लेने पर पड़ सकता है। BCCI के एक सूत्र ने बताया – ‘इस बारे में विचार किया जाएगा कि खिलाड़ियों को इस तरह के शो में भाग लेने की अनुमति दी जाए या नहीं, जिनका क्रिकेट से कुछ लेना देना नहीं होता।’ सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ‘हमने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को उनके बयानों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। उन्हें 24 घंटे में अपना जवाब बताना होगा।’

पांड्या ने नोटिस का जवाब देते हुए BCCI से माफी मांगी थी। मगर विनोद राय ने कहा, ‘मैं हार्दिक के जवाब से संतुष्ट नहीं हूं। मैंने दोनों खिलाड़ियों पर दो वनडे मैच का बैन लगाने की सिफारिश की है, लेकिन इस पर अभी आखिरी फैसला होना बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *