महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से दो शिवसेना विधायक ‘मातोश्री’ के सामने धरने पर बैठे

मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शिवसेना से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के दो विधायक बगावत पर उतर आए हैं। टिकट काटे जाने से नाराज ये मौजूदा विधायक मातोश्री के सामने धरने पर बैठ गए हैं और टिकट देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मातोश्री में ही रहते हैं।

नाराज़ विधायक अशोक पाटिल के समर्थकों ने कहा, ‘हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। वो पार्टी के लिए हमेशा मौजूद रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं और उम्मीद है कि उद्धव जी और आदित्य जी हमारे साथ न्याय करेंगे।’

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए नेताओं के कारण कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस कारण कई विधायक नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि हम वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट देना हमारे साथ अन्याय है।

Related Articles