अब भी हैं महाराष्ट्र में सरकार बनने की सम्भावना, कांग्रेस, एनसीपी बैठक जारी
मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र (Maharashtra) राष्ट्रपति (President) शासन लग गया हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केन्द्रीय केबिनेट के अनुमोदन के बाद इस आशय के आदेश आज शाम जारी कर दिए. इसके पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी. शिवसेना राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल कर चुकी हैं. कल सुबह इस पर सुप्रीम कोर्ट की सेकेंड बेंच सुनवाई करेगी. शिवसेना का कहना हैं की राज्यपाल ने उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया.
यह भी पढ़ें :
कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व की धूम
शिवसेना (Shivsena) के नेता उद्धव ठाकरे के साथ लगभग 25 गाड़ियों का काफिला मातोश्री से निकला हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना के सभी नेता आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे आदि अपने विधायकों से मिलने होटल के लिए रवाना हुए हैं. वहीँ कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक जारी होने की भी ख़बरें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें :
सरदार पटेल के नाम पर बिलासपुर में बनेगा भव्य भवन : भूपेश बघेल
अब महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि जब तक कांग्रेस से समर्थन करने का पत्र नहीं मिलता तब तक हम (एनसीपी) कुछ नहीं कर सकते हैं. कल हमने पूरे दिन उनकी राह देखी, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई लेटर नहीं आया.
यह भी पढ़ें :
कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व की धूम
अजीत पवार ने कहा है कि आज हमारे बीच चर्चा होगी अगर कुछ निष्कर्ष निकला तो हम उन्हें (शिवसेना) फोन करेंगे. अजीत पवार ने कहा कि सोमवार को अहमद पटेल का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि मीटिंग के लिए बैठना चाहते हैं. इसके बाद पवार ने कहा कि आज वह नहीं आ सकते हैं. आज उनकी मीटिंग है. साथ ही एनसीपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब तक मुंबई नहीं आए हैं. राज्यपाल ने सभी विधायकों का सही साइन मांगा है, जो आज होता नहीं दिख रहा है. उन्होंाने कहा कि कांग्रेस को ही निर्णय लेना है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.