महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय ने 10 बेड वाला ICU किया दान, सीएम उद्धव ठाकरे ने की तारीफ

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी शहर में मुस्लिम समुदाय ने कोरोना से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए 10 बेड वाला आईसीयू राज्य सरकार को दान में दिया है. मुस्लिम समुदाय ने इस रमजान पर राज्य सरकार की अपील पर अनावश्यक खर्च को रोकते हुए 36 लाख रुपये दान में दिए थे.

सोमवार को ईद के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 10 बेड वाली आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया. ये इचलकरंजी शहर का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है जहां अब आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ा लिया है.

10 बेड वाली आईसीयू यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ”इचलकरंजी में मुस्लिम समुदाय ने आईसीयू यूनिट के लिए 36 लाख रुपए का दान देकर देश के सामने एक आदर्श उदाहरण पेश किया है कि त्योहार कैसे मनाया जाता है.”

दरअसल, इचलकरंजी में मुस्लिमों के एक संगठन ‘समस्त मुस्लिम समाज’ (एसएमएस) ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान शहर के एकमात्र सरकारी अस्पताल में 10-बेड के आईसीयू की सुविधा देने का फैसला किया था. इससे पहले यहां के मरीजों को कोल्हापुर और सोलापुर जैसे शहरों में भेजा जाता था.

देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र सर्वाधिक कोरोना वायरस की चपेट में है. महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 54,758 तक पहुंच चुकी है. अब तक कुल 1792 मौतें हो चुकी हैं और 16,954 लोग ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं. वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 32 हजार पार पहुंच गयी है और 1065 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles