महाराष्ट्र: मुंबई में 100 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, मरने वालों की संख्या 12 पहुंची, 5 बचाए गए, राहत कार्य जारी

मुंबई (एजेंसी)। मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। राहत एवं बचा कार्य के लिएव राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। मलबे में दबे लोगों में से अभी तक एक मासूम समेत पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो की मौत हो गई है। बीएमसी आपदा प्रबंधन सेल का कहना है कि केसरबाई नाम की ये इमारत डोंगरी की तंडील गली में गिरी है। करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इस हादसे में अभी तक प्रशासन की तरफ से 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। जबकि अभी तक पांच लोगों को मलबे में से सुरक्षित निकाला गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमारत सुबह करीब 11:40 बजे गिरी। इस इमारत को लेवल-2 घोषित कर दिया गया था। ये इमारत संकरी गली में स्थित थी। इमारत के गिरने के बाद बीएमसी ने इमामवाड़ा सेकेंड्री गर्ल्स स्कूल में शेल्टर खोल लिया है।

इस मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इस इमारत में 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका है। इमारत 100 साल पुरानी थी। उन्होंने कहा कि सभी चीजें सामने आने के बाद अच्छे से जांच की जाएगी।

NDRF का कहना है कि ये बिल्डिंग संकरी गली में है, जिसकी वजह से राहत कार्य करने में मुश्किल हो रही है। हालांकि, लगातार टीमें वहां पर पहुंच रही है, आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया है। प्रशासन की मदद करने के लिए स्थानीय निवासी भी सामने आए हैं और वह मलबा हटाने में मदद कर रहे ।

ये बिल्डिंग BSB डेवलपर्स की है। इस बिल्डिंग को 2012 में NOC दी गई थी। MHADA के मुताबिक, ये बिल्डिंग उस लिस्ट का हिस्सा नहीं है, जिसमें खतरनाक बिल्डिंगों को शामिल किया गया है। लेकिन इस बीच BMC की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें इस बिल्डिंग को C1 श्रेणी का बताया गया है। यानी इस बिल्डिंग को खतरनाक बताया गया है और खाली करने की सलाह दी गई है।

Related Articles