महाराष्ट्र महासंग्राम में फडणवीस सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कल शाम तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया

नई दिल्ली (एजेंसी). सुप्रीम कोर्ट से फडणवीस सरकार को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया है. पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे, उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा. फ्लोर टेस्ट में गुप्त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा.

शीर्ष अदालत ने कहा है कि कोर्ट और विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बहस है, इसे सेटल करने की ज़रूरत है. कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए. नागरिकों को अच्छे शासन का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी तक विधायकों की शपथ नहीं हुई है. हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए कुछ अंतरिम आदेश देना ज़रूरी है. 27 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो और फ्लोर टेस्ट हो.

Related Articles