महाराष्ट्र: चुनाव प्रचार में निकले शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला, हमलावार की तलाश जारी

मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है।

घटना उस वक्त हुई जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए ओमराजे शिवसेना के प्रत्याशी कैलाश पाटिल के लिए पडोली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रचार के दौरान ओमराजे निंबालकर के पास एक युवक आया और पहले ओमराजे से युवक ने हाथ मिलाया। इसके तुरंत बाद युवक ने दूसरे हाथ में छिपाए चाकू से सांसद ओमराजे पर हमला कर दिया।

हमलावर ने सांसद ओमराजे के हाथों और पेट पर हमला किया। जिसके कारण सांसद को कई चोटें भी आईं। हालांकि हमला करने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में सांसद को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश कर रही है।

Related Articles