महाराष्ट्र: कबाड़ समझकर उठा लाए टैंक का गोला, धमाके में उड़े चीथड़े

अहमदनगर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के अहमदनगर में टैंक के गोले को कबाड़ समझकर अपने साथ ले जाना दो युवकों को भारी पड़ गया। बिना फटे हुए गोले को तोड़ने की कोशिश में ऐसा जोरदार धमाका हुआ कि एक युवक के चिथड़े उड़ गए जबकि दूसरे की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल अहमदनगर के खारेकर्जुने गांव में दो युवक अक्षय गायकवाड़ ओर संदीप धीरवडे को टैंक का ऐसा गोला मिला जो फायर करने के बाद फटा नहीं था। वो इसे कबाड़ समझकर उठा लाए और जैसे ही उसके खोल को निकालने की कोशिश करने लगे उसमें धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक युवक के शरीर के तो कई टुकड़े हो गए जबकि दूसरा युवक अस्पताल में मौत से लड़ रहा है।

अहमदनगर में फायरिंग रेंज होने के कारण वहां सेना टैंक के लिए बनाए गए गोलों का परीक्षण करती रहती है। इसी दौरान दागे गए गोलों को वहां के स्थानीय लोग उठाकर ले जाते हैं और उसका स्क्रैप निकालकर बेच देते हैं।

हालांकि इस दौरान कई गोले ऐसे भी होते हैं जो फायरिंग के बाद भी नहीं फटते और ग्रामीण स्क्रैप निकालने के लिए उसे भी उठा ले जाते है। इस युवक की मौत भी ऐसे ही गोले की वजह से हुई।

इस घटना को लेकर अहमदनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र एटीएस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles