नई दिल्ली (एजेंसी)। रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के अलावा अन्य तीन आरोपियों सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना को शुक्रवार को पुलिस दिल्ली ने साकेत अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने सभी आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटाखटाया। उन्होंने अपने खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उनकी इस याचिका पर अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
गुरुवार को पुलिस ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। मलविंदर सिंह को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गुरुवार देर रात पंजाब से पकड़ा। इससे पहले दिल्ली पुलिस शिविंदर सिंह को धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि मालविंदर की गिरफ्तारी से पहले फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह समेत चार लोगों को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा मिली शिकायत के आधार पर इनको गिरफ्तार किया। रेलिगेयर का आरोप है कि इन तीनों लोगों ने कंपनी से मिले फंड में हेराफेरी करते हुए उसे बिना जानकारी के डायवर्ट किया।