नई दिल्ली (एजेंसी). पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miyadad) ने कहा कि ICC को दूसरी टीम को भारत (India) का दौरा करने से रोकना चाहिए, क्योंकि वह असुरक्षित देश है. मियांदाद ने पीसीबी प्रमुख एहसान मनी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें मनी ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच दूसरी टीमों को भारत दौरा करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें :
आज कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस, सोनिया गांधी ने कार्यालय में फहराया तिरंगा
पाकपैशन डॉट कॉम ने मियांदाद के हवाले से लिखा है, ‘पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित है. यहां पर्यटक असुरक्षित हैं. इंसान होने के नाते हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए. पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में क्या हो रहा है. मैं पाकिस्तान की ओर से बात कर रहा हूं और मेरा मानना है कि भारत के साथ सभी तरह के खेल सम्बंध खत्म कर दिए जाने चाहिए. सभी देशों को भारत के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए.’ इससे पहले, मनी ने कहा था कि भारत में सुरक्षा का खतरा है जबकि यह साबित किया जा चुका है कि पाकिस्तान सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें :