भारत में कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटे में इन पांच राज्यों में आए 57% नए संक्रमण के मामले, 70 फीसदी मौत हुईं

नई दिल्ली(एजेंसी). भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India): भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आए है वहीं 1,209 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) संक्रमित मरीजों की संख्या 45,62,414 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 76,271 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :

कोरोना के बीच देशभर में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कैंपस जाने से पहले जान लें जरूरी बातें

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट हुए नए मामलों में से करीब 57.33% केस और 70.30% मौत सिर्फ पांच राज्यों से आए है. ये पांच राज्य है महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटका, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु. सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले और मौत महाराष्ट्र में हुई है.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : तीन एडीजी के डीजीपी बनने पर पदोन्नति समिति ने लगाई मुहर

इसमें महाराष्ट्र से 23,446 नए मामले सामने आए है और 495 मरीजों की मौत हुई है.
जबकि आंध्र प्रदेश से 10,175 नए मामले रिपोर्ट हुए है और 68 मरीजों की मौत हुई.
कर्नाटक में 9,217 नए मामले सामने आए जबकि 129 मरीजों की मौत हुई है.
इस तरह उत्तर प्रदेश में 6,988 नए मामले सामने आए है और 94 मरीजों की मौत हुई है.
तमिलनाडु से 5,528 नए मामले सामने आए है और 64 मरीजों की मौत हुई है .

यह भी पढ़ें :

12 सितंबर को है दशमी श्राद्ध, जानें इस दिन किन लोगों का किया जाता है तर्पण और पिंडदान

इन पांच राज्यों से कुल 55,354 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. ये एक दिन में सामने आए कुल मामलों का 57.33% है. इसी तरह पिछले 24 घंटे में 1209 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से 850 मौत इन पांच राज्यों में हुई है. ये पिछले 24 घंटे में सामने आए कुल मौत का 70.30% है.

यह भी पढ़ें :

पीएम मोदी ने कहा- नई शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देने वाली है

इसी तरह एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है ऐसे मामले भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटका और आंध्र प्रदेश में है. इन तीनों राज्यों में कुल एक्टिव केस 48.8% केस है.

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) से अब तक कुल 34,42,633 मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 70,880 मरीज ठीक हुए है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 77.65% है.

यह भी पढ़ें :

पेट्रोल, डीजल की मांग में भारी गिरावट, अगस्त में अप्रैल के बाद सबसे कम रही डिमांड

Related Articles