भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में हुआ क्रैश, दो पायलट की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को भूटान में एक भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में शहीद होने वाले भारतीय सेना के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के थे, जबकि दूसरा भूटानी सेना का पायलट था और वो भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग पर था।

जानकारी के मुताबिक खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास योनफुला में यह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय सेना से संबंधित यह हेलिकॉप्टर दुर्घटना के समय योनफुला के पास उतरने की कोशिश कर रहा था तभी यह हादसा हुआ।

हेलीकॉप्टर का दोपहर एक बजे के बाद रेडियो से संपर्क टूट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के खिर्मू से भूटान के योंफुला की उड़ान भरी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि जंगल होने के कारण इस क्षेत्र में घना कोहरा था और मौसम विभाग की ओर से कम अदृश्‍यता की सूचना दी गई थी। शायद मौसम इतना खराब हो गया कि पायलट का हेलिकॉप्‍टर पर नियंत्रण नहीं रह गया और हादसा हो गया।

Related Articles