भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनाई गईं ब्रिटेन की गृह मंत्री

लंदन (एजेंसी)। प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में नए कैबिनेट का गठन हो गया है। नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री का प्रभार सौंपा है। प्रीति पटेल से पहले साजिद जाविद ब्रिटेन के गृह मंत्री थे। साजिद पाकिस्तानी मूल के हैं। नए कैबिनेट में साजिद जाविद को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। जॉनसन ने डोमिनीक राब को अपना नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद और गोपनियता की शपथ ली।

ब्रिटेन के नव नियुक्त गृह मंत्री प्रीति पटेल इससे पहले भी कई अहम मंत्रालय संभाल चुकी हैं। जून 2016 में उन्हें इंटरनेशनल डेवलपमेंट मंत्री बनाया गया था। प्रीति पटेल और प्रधानमंत्री थेरेसा मे के बीच हुए विवाद के बाद उन्हें सरकार से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

दरअसल, 2017 में निजी पारिवारिक छुट्टियों पर प्रीति पटेल इसराइल गईं थी। पटेल ने प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू और अन्य इसराइली अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कोई भी जानकारी ब्रितानी सरकार या इसराइल में ब्रितानी दूतावास को नहीं दी थी।

मामला सामने आने के बाद ब्रिटेन की राजनीतिक जगत में इस मुद्दे को लेकर काफी बवाल मचा था। अपनी पार्टी में उन्होंने काफी अच्छा काम किया लेकिन विवाद सामने आने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

साल 2017 में प्रीति पटेल को इंटरनेशनल डेवलपमेंट सेक्रेटरी के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। वह ब्रिटेन की विकासशील देशों को दी जाने वाली आर्थिक मदद का काम वही देख रही थीं।

वो सबसे पहले साल 2010 में सांसद चुनी गई थीं। ब्रेक्जिट अभियान की पूर्ण समर्थन करने वाली प्रीति पटेल 2014 में ट्रेजरी मंत्री थीं। 2015 के आम चुनावों के बाद उन्हें रोजगार मंत्री बनाया गया।

प्रीति साल 2005 में नॉटिंगघम सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी थी लेकिन उन्हें हार का समाना करना पड़ा। 47 साल की प्रीति का जन्म लंदन में हुआ है। उनके माता-पिता मूल रूप से गुजराती हैं।

कुछ साल बाद उनके माता-पिता युगांडा चले गए थे। उन्होंने वैटफोर्ड ग्रामर स्कूल फॉर गर्ल्स से पढाई की है। विलियम हेग के कंज़रवेटिव पार्टी का नेता बनने के बाद वो पार्टी में लौट आई थीं और 1997 से 2000 तक डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी थीं।

Related Articles