नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की है। मिताली 2021 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं। 36 साल की मिताली आखिरी बार मार्च 2019 में गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में उतरी थीं।
मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। तब ऐसा लगा था कि अगले साल के टी-20 विश्व कप से पहले युवाओं पर ध्यान देने के कारण चयनकर्ता उन्हें (मिताली को) नहीं चुन सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज 24 सितंबर से शुरू होगी, जबकि टी-20 विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
मिताली राज ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) के महिला टी-20 विश्व कप शामिल रहे।
मिताली राज ने कहा, ‘2006 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं 2021 वनडे विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए टी-20 इंटरनेशल से संन्यास लेना चाहती हूं। अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।’
मिताली ने कहा, ‘मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी कर रही है।’
मिताली महिला टी-20 इंटरनेशनल की पहली भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने 2006 में डर्बी में (इंग्लैंड के खिलाफ) पहली बार भारत की कप्तानी की। मिताली ने 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2364 रन बनाए, जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से रिकॉर्ड है।
मिताली ने 203 वनडे इंटरनेशनल में 51.29 की औसत से 6720 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 7 शतक जड़े। मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम एक दोहरा शतक 214 रन दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली मिताली भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।