नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद शनिवार शाम दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होगी। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड का नेता चुना जाएगा। इससे पहले होने वाली एनडीए की बैठक में लोजपा के राम विलास पासवान व शिवसेना के उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही नई सरकार के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज एनडीए में शामिल नेताओं से बातचीत करेंगे।
भाजपा सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण से पहले मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देने वाराणसी जा सकते हैं। आपको बता दें कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार विजयी रहें हैं। पीएम मोदी को कुल 6,69,602 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार शालिनी यादव को 1,93,848 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 1,51,800 वोट मिले हैं।
जानकारी के अनुसान पीएम मोदी 30 को शपथ ग्रहण से पहले 29 मई को मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने गांधीनगर जा सकते हैं। 2014 में भी वाराणसी से 3.37 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतने के बाद मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेने गए थे।