भाजपा महासचिव के पुत्र ने फिर धमकाया बिजली विभाग के कर्मचारी को

इंदौर (एजेंसी). नगर निगम कर्मचारी पर बल्ला चलाने के मामले से देशभर में चर्चा का कारण बने भाजपा (BJP) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiy) के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiy) ने एक बार फिर तेवर दिखाए हैं।

यह भी पढ़ें :

देवउठनी एकादशी 8 नवंबर को, कैसे उठायें भगवान् विष्णु को

आकाश ने बिजली विभाग के अधिकारियों को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि हम कभी भी खाली हाथ नहीं घूमते, इसलिए उनको समझ लेना चाहिए कि आगे क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती थी और बिल भी 100-200 रुपए आता था।

यह भी पढ़ें :

कोल इंडिया जल्द करेगा 10,000 पदों पर भर्तियां

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि उन्हें घर जाकर इस बारे में बताना चाहिए। यह हम सबका दायित्व है। इससे पहले देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल ने कहा कि अगर विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो उन्हें कमरे में बंद किया जाएगा। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश ने पटेल का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें :

प्रदर्शनकारियों की प्रधानमंत्री इमरान खान को पूरा पाकिस्तान बंद करने की धमकी

Related Articles

Comments are closed.