नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बैंक धोखाधड़ी केस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया है। रतुल पुरी पिछले महीने टॉयलेट जाने के बहाने ईडी के चुंगल से भाग गया था। तब से वह फरार चल रहा था। रतुल पुरी 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में जांच का सामना कर रहा है।
रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। इससे पहले दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि जांच एजेंसी ने रतुल की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा था कि वह अदालत के आदेश के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
मामले की पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में रतुलपुरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज तक के लिए अंतरिम राहत दे दी थी और जांच एजेंसी से रतुल पुरी के खिलाफ कोई विरोधात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था।
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया था। ये मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ रुपये की चपत लगाने से जुड़ा है।
रतुल के अलावा एमबीआईएल के प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, कंपनी में पूर्णकालिक निदेशक उनकी पत्नी नीता पुरी, एमबीआईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी, निदेशक संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य अज्ञात सरकारी सेवकों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक दुर्व्यव्यवहार और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था।