बिहार: IAS अधिकारी की दबंगई, पहले लाठी से पीटा, फिर रिवॉल्वर तानकर दी जान से मारने की धमकी

पटना (एजेंसी)। लघु सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक के खिलाफ सचिवालय थाने में मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आईएएस अफसर पर सोनपुर निवासी व मां शकुंतला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुमुद राज सिंह ने लाठी से पिटाई और कनपटी पर अंगरक्षक की रिवॉल्वर सटाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

घटना सचिवालय स्थित प्रधान सचिव के कार्यालय में मंगलवार शाम की बताई गई है। कुमुद ने सचिवालय थाने में 23 जुलाई को ही प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी थी। एसएसपी गरिमा मलिक ने शुक्रवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

कुमुद के मुताबिक, ठेकेदार नालंदा डिविजन में लघु सिंचाई विभाग के द्वारा आहर पईन कार्य के साथ ह्यूमन पाइप पुलिया बनाने का ठेका मिला था। विभाग से कार्य के भुगतान की राशि मांगी गई थी। भारी बारिश के कारण किए गए कार्य का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने विभाग को क्षतिग्रस्त हिस्से का पुन: निर्माण कराने के लिए पत्र भेजा था।

22 जुलाई की दोपहर कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार को कॉल कर प्रधान सचिव के चैंबर में मिलने को कहा। जब वह प्रधान सचिव से मिलने कार्यालय कक्ष में गए तो उनसे क्षतिग्रस्त हिस्से के बारे में पूछा गया। तब उन्होंने जवाब दिया कि पूरा कार्य विभाग के अधिकारी की देखरेख में किया गया। बारिश पर किसी का वश नहीं है।

इतना सुनते ही प्रधान सचिव पाठक भड़क उठे और अपशब्द कहने लगे। इसके बाद सरकारी बॉडीगार्ड के हाथ से डंडा छीनकर पीटने लगे और बॉडीगार्ड की रिवॉल्वर लेकर ठेकेदार की कनपटी पर सटा दी। वह भागते हुए चैंबर से निकले। ठेकेदार ने दावा किया है कि घटना के वक्त सचिवालय में काफी लोग थे, जिन्होंने सब कुछ देखा है। प्रधान सचिव के कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा सकती है।

Related Articles